27.2 C
Dehradun
Thursday, October 17, 2024

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी स्थित उपजिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ

न्यजू डेस्क: उत्तराखंड खबर देहरादून

कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा शुक्रवार को मसूरी स्थित उपजिला संयुक्त चिकित्सालय सिविल अस्पताल में कोरोनामरीजों के उपचार हेतु स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि लोगों को कोरोना की दूसरी लहर के दौरान बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, उस दौरान मसूरी में हमको ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून से भिजवाने पड़े थे और उसी समय हमने संकल्प लिया था कि मसूरी की जनता केu लिए ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जाएगा l उन्होंने उन पर विश्वास जताने के लिए मसूरी की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार जनता की हरसंभव सहायता की जाएगी l


उन्होंने बताया कि तय समय सीमा के अंदर ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गया है और आज हम इसका लोकार्पण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट 35000 लीटर ऑक्सीजन प्रति घंटा का उत्पादन कर सकता है। साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सारी तैयारियां कर ली है और अस्पतालों में 25% बेड बच्चो के लिए रिज़र्व कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी के उपजिला अस्पताल में जल्द ही सीटी स्कैन की मशीन लगने जा रही है जिससे स्थानीय निवासियों को ईलाज के लिए दूसरे अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
उन्होंने दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसायटी, चिकित्सकों और नर्सेज का कोरोनाकाल के विषम दौर में जनता की सेवा करने के लिए धन्यवाद एवं आभार दिया l
इस अवसर पर अस्पताल के भाजपा के मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सीएमएस डॉ यतेंद्र सिंह व अन्य चिकित्साकर्मी, इंजीनियर टीम, दून स्कूल ओल्ड बॉयज सोसायटी के सदस्य, स्थानीय निवासी आदि उपस्थित रहे।

देखिये वीडियो –

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!