देहरादून 10 जुलाई : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 8 सालावाला के अंतर्गत हाथीबड़कला गांव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कैबिनेट मंत्री ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कालीदास पुनर्गठन सीवर योजना का निर्माण कार्य अति शीघ्र प्रारंभ कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि 19 जुलाई को निविदाएं खुलने के बाद इस कार्य को एक माह के अंदर प्रारंभ करवाना सुनिश्चित करें। लोगों से मुलाकात करने के बाद मंत्री ने जल निगम के प्रबंध निदेशक से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें तत्काल समस्याओं के समाधान के लिए भी निर्देश दिए। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद भूपेंद्र कठैत, रमेश प्रधान, जल निगम के अधिशासी अभियंता दीपक मलिक, सहायक अभियंता सौरभ शर्मा सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
वही, काबीना मंत्री गणेश जोशी ने न्यू कैंट रोड स्थित हाथीबड़कला बाजार में व्यापार संघ की मांग के अनुरूप लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को साथ लेकर सड़क एवं नाली निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रमुख अभियंता को निर्देश दिए कि नाली निर्माण का कार्य पूर्ण करवाया जाए ताकि किसी अन्य को कोई समस्या ना हो। इसके अतिरिक्त, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यो को भी अतिशीघ्र सम्पादित कराये जाने के लिए भी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा, मुख्य अभियंता गढ़वाल एनपी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।