देहरादून, 23 जुलाई, कैबिनेट मंत्री एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने आज खैरी मानसिंह बाईपास मालदेवता में भाजपा युवा मोर्चा महानगर देहरादून द्वारा देश के अमर शहीदों की स्मृति में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वृक्षारोपण किया और जनता से पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने की अपील की l
उन्होंने महानगर युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंशुल चावला और उनकी टीम का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कहा जाता है कि महानगर युवा मोर्चा द्वारा हर वर्ष वृक्षारोपण किया जाता है जिससे पर्यावरण संरक्षित होता है और साथ में क्षेत्र में हरियाली भी आती है l
उन्होंने बताया कि हरेला पर्व के उपलक्ष पर संगठन द्वारा 1 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है जिस श्रृंखला में यह कार्यक्रम चल रहा है l साथ ही उन्होंने बताया कि कहा जाता है एक पेड़ लगाना 10 पुत्रो को जन्म देने के समान होता है। उन्होंने कहा कि पेड़ों के अंधाधुंध कटान के कारण बाड़, भूस्खलन, बदल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाएं आ रही है और ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को संरक्षित करें। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करने की अपील की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष अंशुल चावला, डीएवी महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष निखिल शर्मा, पूर्व डीएवी महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट, पूर्व डीएवी महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष
रावत, पूर्व डीएवी महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल रावत, रायपुर मंडल अध्यक्ष दीपक रावत, रायपुर मंडल महामंत्री अभिषेक नेगी आदि उपस्थित रहे l