अनियंत्रण होने से पेड़ से टकराई कार , भीषण हादसे में फायरमैन की मौत 2 अन्य घायल

उत्तराखंड में सड़क हादसे मानव थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन दुर्घटनाओं की खबरें सामने आती रहती है तो वही एक बुरी खबर हल्द्वानी से सामने आ रही है ।यहां शुक्रवार देर रात को मंडी बाईपास पर फायर स्टेशन सेमहज 50 मीटर की दूरी पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई इस हादसे में दमकल कर्मी की मौत हो गई वही कार सवार दो अन्य युवक घायल हो गए इस घटना के बाद आसपास के लोग और फायर स्टेशन से अन्य कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार किया जा रहा है हादसे की सूचना पर पुलिस अधिकारीपहले अस्पताल और फिर मोर्चरी भी पहुंचे थे मृतक और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है जवान की मौत पर घर परिवार में शोक की लहर है बताया जा रहा है कि मृतक नितिन राणा उम्र 30 वर्ष मूल रूप से नानकमत्ता के टुकड़ी बिछुआ वाला था और वह दमकल विभाग में फायरमैन के तौर पर पहना था वर्तमान में उसकी पोस्टिंग हल्द्वानी फायर स्टेशन में थी नितिन घर का इकलौता बेटा था उसका 6 साल का बेटा है तो वहीं शुक्रवार को उसके दो रिश्तेदार अनुराग राणा व रिशु राणा हल्द्वानी आए थे तीनों ने रात को एक साथ खाना खाया और फिर उसके बाद फायरमैन नितिन स्टेशन की और दोनों को छोड़ने जाने लगा बताया जा रहा है कि विभागीय डाक के काम की वजह से भी उसे कोतवाली की तरफ जाना था परंतु फायर में नितिन की किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था मंडी बाईपास पर फायर स्टेशन से महज 50 मीटर दूर उनकी कार नियंत्रण हो गई और पेड़ से टकरा गए घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग और फायर स्टेशन से अन्य कर्मचारी भी तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने जख्मी हालत में कार सवार तीनों युवकों को सुशीलातिवारी अस्पताल उपचार के लिए ले गए जिन में से नितिन की हाल है गंभीर थी और उसने दम तोड़ दिया जबकि रिशु और अनुराग का उपचार चल रहा है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here