उत्तराखंड के जनपद रुद्रप्रयाग से एक घटना सामने आ रही है जहां एक ऑल्टो कार मंदाकिनी नदी में समा गई। बताया जा रहा है कि कार में चालक के अलावा और कोई अन्य लोग नहीं थे । वहीं इस घटना में कार चालक लापता है।
मिली जानकारी केअनुसार अगस्त्यमुनि के गंगानगर में गुरुवार की सुबह 7.30 बजे एक कार मंदाकिनी नदी में जा समाई । बताया गया कि चालक कार को बैक कर रह था और तभी इस दौरान कार मंदाकनी नदी में जा गिरी ।
बताया जा रहा है की कार चालक ने सीट बेल्ट भी लगाई हुई थी। बरहाल कार चालक लापता है। अभी तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर है। तथा सर्च अभियान जारी है।