सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के मामले में मुकदमा दर्ज

नैनीताल। कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में बीते रविवार नलनी के पास रात में हुए सडक हादसे में सात लोगों की मौत के मामले पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दूसरी ओर अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बीते रविवार रात को नैनीताल कालाढूंगी रोड में नलनी क्षेत्र में पर्यटकों से भरी बस खाई में गिर गई थी। हादसे में सात लोगों की मौत होने के साथ ही 26 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे जिनको पुलिस तथा एसडीआरएफ तथा दमकल व स्थानीय लोगों ने घंटों की कड़ी मशक्कत कर खाई से निकाल अस्पताल तक पहुंचाया गया था। प्राथमिक जांच में चालक की लापरवाही व तेज गति के कारण हादसा होने की पुष्टि हुई है। जिले के पुलिस कप्तान प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि सडक हादसे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here