21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

उत्तराखंड में मतदान के ठीक पहले कैश बरामद, टीम ने जब्त किए रुपये

 

रविवार को भी कई जगहों से कैश पकड़े गए। इनका ले जाने वाले कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए
अल्मोड़ा व बागेश्वर में कैश पकड़ा गया है। चुनाव आयोग की उड़न दस्ता और पुलिस ने वाहन सवार के पास दो लाख से अधिक नकदी बरामद की। आचार संहिता के बीच बिना वैध दस्तावेज के नकदी इधर से उधर ले जाने पर टीम ने धनराशि जब्त कर दी।अल्मोड़ा/बागेश्वर : मतदान से ठीक एक दिन पहले रविवार को भी उत्तराखंड में कई जगहों से कैश पकड़े गए। इनका ले जाने वाले कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए इसलिए पुलिस ने जब्त कर चुनाव आयोग की टीम को सौंप दिया। अल्मोड़ा व बागेश्वर में कैश पकड़ा गया है। चुनाव आयोग की उड़न दस्ता और पुलिस ने वाहन सवार के पास दो लाख से अधिक नकदी बरामद की। आचार संहिता के बीच बिना वैध दस्तावेज के नकदी इधर से उधर ले जाने पर टीम ने धनराशि जब्त कर दी।
रविवार को चौखुटिया उड़नदस्ता टीम ने क्षेत्र के भूमिया तिराहा मासी मे चैकिंग के दौरान भिकियासैंण की ओर से आ रही हुंडाइ आइ-10 कार संख्या यूके 01 ए- 4112 को चेक किया। वाहन चालक ग्राम सुतनिया थापला चौखुटिया निवासी हेमेंद्र सिंह के पास दो लाख 2900 रुपये बरामद हुए। पूछताछ में संबंधित के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। आचार संहिता के बीच बिना रसीद या वैध दस्तावेजों के धनराशि मिलने पर इसके दुरुपयोग की आशंका जताते हुए नकदी सीज कर दी। टीम में एफएसटी प्रभारी रमेश चंद्र पांडे, एसआइ देवेंद्र सिंह राणा, कांस्टेबल दीपक कुमार, होम गार्ड बलवंत, वीडियोग्राफर हिमांशु आदि रहे।
रविवार को एफएसटी टीम विधानसभा चुनाव को लेकर चेकिंग अभियान पर थी। खाईबगड़ के नए पुल के समीप एक व्यक्ति कपकोट की तरफ से पैदल आते दिखाई दिया। टीम को देखकर घबरा गया। जिससे नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सन्नी गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी बरेली थाना ममौरा उत्तर प्रदेश बताया। उसके बैग की तलाशी ली गई। बैग से 57000 रुपये बरामद हुए। बरामद रुपयों के बारे में वह कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। कोई विवरण उपलब्ध भी नहीं करा पाए। वर्तमान में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता के तहत पचास हजार रुपये से अधिक की धनराशि परिवहन करने के लिए वैध कागजात नहीं होने पर आवश्यक कार्रवाई की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!