13.6 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

चमोली: नारायणबगड़ में बादल फटा देखने को मिला भीषण तबाही का मंजर , रेस्क्यू अभियान जारी

उत्तराखण्ड के चमोली जिले के नारायणबगड़ के पंती में आज सुबह तड़के बादल फट गया है। जहां हर तरफ बादल फटने से तबाही का मंजर देखने को मिला। तो वहीं सड़क पर खडी दो बाइक पहाड़ी से आए मलबे में दफन हो गई। वहीं, इस घटना में बीआरओ मजदूरों के घरों और झोपड़ियों को भी नुकसान हुआ है.साथ ही आवासीय मकानों में भी मलबा घुस गया है।

बताया जा रहा है कि यहां घटना आज सुबह करीब 5.30 बजे घटित हुई है। वहीं मलबे से कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे भी पूरी बंद हो गया है। मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है।
आपको बता दें कि नारायणबगड़ क्षेत्र भूगर्भीय नजर से संवेदनशील है। वहीं, बीते दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण यहां जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है और कई संपर्क मार्गों पर भी निरंतर भूस्खलन हो रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र केअनुसार सोमवार से गुरुवार तक देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में भारी बारिशा हो सकती है जबकि अन्य क्षेत्रों में गरज के साथ बौछार पडऩे की आशंका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!