चार धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम बद्री धाम को माना गया है, बद्री धाम भक्तों का आस्था का केंद्र माना जाता है, जहां के कपाट मात्र 6 महीने के लिए आम श्रद्धालुओं के लिए खोले जाते है, आपको बता दें कि पिछले दिनों बैकुंठ धाम में जबरदस्त बर्फबारी देखने को मिली, जिस कारण बद्रीधाम पूरी तरह से बर्फ की चादर में ढक गयी , हालांकि आजकल बद्री धाम के कपाट शीतकालीन हेतु बंद हो चुके हैं, लेकिन फिर भी बद्री धाम में इस वक्त भारतीय सेना से लेकर पुलिस प्रशासन की टीम एवं देवस्थानम बोर्ड के कुछ सेवादार इस वक्त बद्री धाम में मौजूद हैं, हालांकि बद्री धाम का मौसम इस वक्त सुहावना जरूर बना हुआ है लेकिन अभी भी बद्री धाम में सुबह शाम थोड़ी बहुत ठंड का सितम जरूर जारी है।
गौरतलब है कि इस वक्त बद्री पुरी दूर से ही काफी खूबसूरत नजर आ रहा है, बद्री धाम की पहाड़ियां दूर से ही चांदी की तरह चमक रहे हैं, जिस कारण नारायण धाम इस वक्त काफी खूबसूरत नजर आ रहा है, दंतकथा के अनुसार 6 महीने देवताओं के द्वारा भगवान बद्रीविशाल जी की पूजा की जाती है, और भगवान नारायण जी का श्रृंगार करने का हक सिर्फ 6 महीने प्रकृति को दिया गया है, और इस वर्ष प्रकृति ने भगवान नारायण जी का श्रृंगार जमकर किया, आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि किस तरीके से भगवान नारायण धाम इस वक्त कितना खूबसूरत दिखाई दे रहा है, जिस किसी ने भी इस तस्वीर को देखी बस वह देखता ही रह गया है, यह तस्वीरें सिर्फ हम अपने दर्शकों को अपने चैनल के माध्यम से दिखा रहे हैं ताकि हमारे दर्शक घर बैठे भगवान बद्री विशाल जी के दर्शन प्राप्त कर सकें,बड़ी बात तो यह है कि अभी भी बद्री धाम में कई जगह पर बर्फ देखी जा सकती है।