चमोली: वसंत पंचमी के पवन पर्व पर खुलें जायेगे बाबा बदरीनाथ धाम के कपाट, डिमरी पुजारी गाडू घड़ा यात्रा में शामिल

धामों में सर्वश्रेष्ठ धाम बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय करने की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है । इसके तहत डिमरी पुजारी गाडू घड़ा यात्रा में शामिल होने हेतु जोशीमठ के नृसिंह मंदिर से पांडुकेश्वर पहुंचे हैं। बाबा बदरी विशाल धाम के कपाट खुलने की तिथि वसंत पंचमी को राजदरबार नरेंद्रनगर में तय होती है।

वहीं जनपद चमोली में समुद्रतल से 10276 फीट तक की ऊंचाई पर स्थित बाबा बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया आरम्भ हो चुकी है। परंपरा के अनुसार रविवार को डिमरी पुजारी गाड़ू घड़ा लेने हेतु जोशीमठ से पांडुकेश्वर योगध्यान मंदिर पहुंचे। वहीं बदरीनाथ डिमरी केंद्रीय पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष विनोद डिमरी ने बताया कि सोमवार को गाडू घड़ा पांडुकेश्वर के योग ध्यान मंदिर में पूजा करने के पश्चात् डिम्मर गांव के लक्ष्मीनारायण मंदिर में विराजमान होगा और जहां पूजा पाठ कर रात को विश्राम किया जाएगा। जिसके बाद लक्ष्मी नारायण मंदिर में तीन दिनों तक ठहरने के बाद चार फरवरी को डिम्मर गांव से प्रस्थान कर ऋषिकेश होते हुए नरेंद्र नगर में स्थित टिहरी नरेश के राज दरबार में पहुचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here