चंपावत:उत्तराखंड के चंपावत से एक बेहद ही चौका देने वाली खबर सामने आ रही है बता दें कि यहां पर सदर तहसील के एसडीएम अनिल चन्याल संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। वहीं इस खबर से पूरे पुलिस महकमें और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बताते चलें कि चंपावत तहसील में तैनात एसडीएम अनिल चन्याल के लापता होने की खबर के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी एसडीएम की खोजबीन में जुट गए हैं । सूत्रों के मुताबिक विभागीय अधिकारियों को सोमवार सुबह एसडीएम अनिल चन्याल के लापता होने का पता लगा। एसडीएम अनिल के 2 दिन से लापता होने की संभावना जताई जा रही है, बताया जा रहा है कि एसडीएम अपने सरकारी फोन को अपने आवास में छोड़ गए हैं वही उनका प्राइवेट फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है।
वहीं पुलिस जोर शोर से एसडीएम अनिल की तलाश में जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं । वही एसडीम का प्राइवेट फोन स्विच ऑफ होने की वजह से तलाश में दिक्कत आ रही है,पुलिस कप्तान ने साइबर सेल को अलर्ट मोड पर रखा है फिलहाल अभी तक इस पूरे प्रकरण में जनपद के सभी छोटे बड़े अधिकारी मीडिया को बयान देने से बच रहे हैं, सूत्रों के अनुसार एसडीएम अनिल अपने पैतृक घर भी नहीं पहुंचे हैं ऐसे में हो सकता है कि आने वाले समय में जिला पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी ।