प्रदेश में 19 अगस्त से चार धाम यात्रा शुरू होने की संभावना , मिल रहे हैं संकेत

उत्तराखंड राज्य में लंबे वक्त से चार धाम यात्रा ठप पड़ी हुई है।तो वहीं स्थानीय व्यापारी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं कि चार धाम यात्रा शुरू की जाए और दूसरी ओर मामला कोर्ट में फंसा हुआ है। इस दौरान बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने बड़ी बात कही है। उनके अनुसार आगामी 18 अगस्त से चार धाम यात्रा खुलने की पूर्ण तैयारी है। आपको बताते चले कि अब चार धाम यात्रा के लिए लगभग 2 महीने का ही समय बचा हुआ है। दिवाली के बाद से वैसे ही चार धाम यात्रा कम हो जाती है और इसके बाद ही शीतकाल में कपाट बंद हो जाते हैं।साथ ही ये बात भी सच है कि इस बार होटल व्यवसायियों को भारी नुकसान हुआ है। विधायक महेन्द्र भट्ट का कहना है कि इस नुकसान के लिए कहीं ना कहीं वो लोग भी जिम्मेदार हैं जो चार धाम यात्रा को रुकवाने में लगे हुए हैं। उनका कहना है कि 18 अगस्त को चार धाम यात्रा को लेकर हाईकोर्ट का फैसला आना है। इसके बाद राज्य सरकार चार धाम यात्रा खोलने जा रही है। आपको बता दें कि लगातार होटल व्यसायी भी सरकार से अपील कर रहे हैं कि चार धाम यात्रा को खोला जाए, जिससे उनकी भी रोजी रोटी चल सके। फिलहाल बदरीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने यह भी साफ कर दिया है कि 19 अगस्त से चार धाम यात्रा खोली जाएगी। परन्तु उससे पहले 18 अगस्त को हाईकोर्ट के फैसले पर भी नजर होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here