चारधाम यात्रा 10 मई से हो रही है शुरुआत, 15 अप्रैल से होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

देहरादून। उत्तराखंड की आर्थिकी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए पंजीकरण अनिवार्य होगा। चारों धाम बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के लिए पंजीकरण 15 अप्रैल से प्रारंभ होंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की समितियों का पत्र मिलने के बाद उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद यात्रा के लिए पंजीकरण प्रारंभ करती है। बद्रीनाथ, केदारनाथ व गंगोत्री के कपाट खुलने का मुहूर्त तय हो चुका है, जबकि यमुनोत्री धाम का मुहूर्त 14 अप्रैल को यमुना जयंती के अवसर पर तय होना है।

‘यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त तय होने पर अगले दिन से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण प्रारंभ कर दिए जाएंगे। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंजीकरण के लिए चार माध्यम रखे गए हैं।’ -सचिन कुर्वे, सचिव पर्यटन

इन माध्यमों से होगा पंजीकरण
वेबसाइट — registrationandtouristcare.uk.gov.in
यात्रा से पहले पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराएं
पंजीकरण में सही मोबाइल नंबर दर्ज कराएं
धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें।
यात्रा के दौरान पर्याप्त ऊनी कपड़े, छाता, रेनकोट साथ रखें
यदि कोई दवा लेते हैं कि इसे पर्याप्त मात्रा में साथ रखें
यात्रा मार्ग के विभिन्न पड़ावों पर विश्राम करते हुए प्रस्थान करें, ताकि जलवायु अनुकूल हो सके
यदि अस्वस्थता महसूस करते हैं तो यात्रा से परहेज करें
हेलीकाप्टर से यात्रा के लिए टिकट heliyatra.irctc.co.in से बुक कराएं
हेलीकॉप्टर टिकट और धामों पर दर्शन कराने वाले अनधिकृत व्यक्तियों से बचें
यात्रा मार्गों पर किसी प्रकार की गंदगी न फैलाएं
वाहनों की गति नियंत्रित रखने के साथ ही उन्हें उचित स्थलों पर वाहन पार्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here