ठगी:किट्टी सरगना आशा नागर और उसकी बेटी पर हुआ लाखों की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

आय दिन ठगी के मामले सामने आ है परन्तु इसके बावजूद लोग सबक नहीं ले रहे है।तो वहीं किट्टी के सरगना आशा नागर और उसकी बेटी के विरुद्ध लाखों रुपये की ठगी को लेकर नया मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप लगाया गया है कि किट्टी के 6.16 लाख रुपये वापस लौटाने के बजाए गाली-गलौच और अभद्रता की गयी ।

शहर कोतवाल रितेश साह ने बताया कि धोखाधड़ी के चलते सुजाता पांडे पत्नी मनोज कुमार निवासी राजेंद्र नगर, गली नंबर चार, ने तहरीर दी। उनका आरोप है कि आशा नागर और पुत्री आदिति नागर निवासी राजेंद्र नगर राजपुर रोड पर राघा रेस्टोरेंट में किट्टी चलाती थीं। उन्होंने उनकी और 12 अन्य परिचित लोगों की एक हजार रुपये महीना के हिसाब से किट्टी जमा करनी शुरू की। आरोप है कि किट्टी की समय अवधि पूर्ण होने पर दोनों महिलाओं ने रकम चुकाने के बजाए टालना शुरू कर दिया। जब पीड़ित महिलाओं ने अपने 6.16 लाख रुपये मांगे उनके द्वारा तो रकम लौटाने के बजाए अभद्रता की गई। आरोप है की रकम देने का दबाव बनाने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आशा नागर और उसकी बेटी आदिति के खिलाफ किट्टी धोखाधड़ी को लेकर केस दर्ज कर लिया गया । कही आप भी इस तरह से किसी के शिकार न बन जाये तो आप सावधान रहे सतर्क रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here