13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

मुख्यमंत्री धामी ने भारतीय सेना के वीरता पुरस्कार सम्मान समारोह के कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वीरांगनाओं किया सम्मानित

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर.आई.एम.सी, देहरादून में भारतीय सेना के वीरता पुरस्कार सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान सीएम ने 47 लोगों को सम्मानित किया। जिसमें 21 सेवारत सैनिक, 20 सेवानिवृत्त सैनिक एवं 06 वीरांगनाएं शामिल रहीं। वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने देश की एकता एवं अखण्डता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि आज अपने वीर सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित करते हुए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। हमारे वीर सैनिकों के ही कारण आज हम सभी देशवासी सुरक्षित हैं।साथ ही सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युद्ध में वीरगति को प्राप्त होने वाले सेना एवं अर्द्धसैन्य बलों के जवानों के एक आश्रित को उनकी शैक्षिक योग्यता के मुताबिक राज्याधीन सेवाओं में नौकरी दी जा रही है। साथ ही एनडीए और सीडीएस प्री परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को आगे की तैयारी के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता भी दी जायेगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखण्ड में पांचवे धाम सैन्यधाम की पहल की है। राजधानी देहरादून में भव्य सैन्यधाम बनाया जायेगा। तथा जब भी मुझे सेना के कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होता है, तो मुझे अपना बचपन याद आता है। एक सैनिक पुत्र होने के नाते मेरे लिए यह भावुकता का क्षण है। सैनिक की वीरता के साथ ही मैंने उनके परिजनों के संघर्षमय जीवन को
भी करीब से देखा है।
वहीं इस अवसर पर कमांडेंट आईएमए लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह, जेओसी सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री, सेना के वरिष्ठ अधिकारी एवं सम्मानित होने वाले सैनिक, पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाएं उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!