मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद लिया और साथ ही उन्होंने पूजा अर्चना करने के बाद निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए
आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ के दर्शन करने पहुंच सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संभावित दौरे से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे को खास अहम माना जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपदा के बाद से चल रहे पूर्ण निर्माण कार्यों की खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं प्रधानमंत्री पीएमओ से भी ड्रोन के जरिए निर्माण कार्यों की समीक्षा कर चुके हैं और जब भी अवसर मिला वे सीधे केदारनाथ पहुंचे हैं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री के संभावित दौरे से पहले खुद निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। और रुद्र यज्ञ में पहुंचकर संत महात्माओं से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया