मुख्य सचिव ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का निरीक्षण किया

देहरादून। मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन एसएस संधू ने जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के दृष्टिगत जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट का निरीक्षण का व्यस्थाएं देखी इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं चाकचैबंध रखी जाए। उन्होंने आने वाले मेहमानों के आवागमन एवं सुरक्षा आदि समस्त व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन के साथ ही जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से जनपद सीमा अन्तर्गत कुरसला बैण्ड का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
इस अवसर जिलाधिकारी सोनिका, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी नीतिशमणी त्रिपाटी, निदेशक एयरपोर्ट प्रभाकर मिश्रा, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित एमडीडीए एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here