केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बाल खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया

*केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी में आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बाल खेलकूद उत्सव का आयोजन किया गया*
‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत भारतीय सैन्य अकादमी में बाल खेल कूद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आज उत्सव के दूसरे दिन लोंग जंप , फुटबॉल , बास्केटबॉल, बैडमिंटन, लूडो, खो- खो, कबड्डी, रस्साकशी, चैस आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
एकल प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त अन्तरसदनीय प्रतियोगिताओं के परिणाम निम्न प्रकार से रहे-

बालिका बास्केटबॉल*
टैगोर हाउस प्रथम
रमन सदन द्वितीय
*बालक बास्केटबॉल*
टैगोर सदन प्रथम
शिवाजी सदन द्वितीय
*बालक फुटबॉल*
टैगोर सदन प्रथम
अशोक सदन द्वितीय
कई प्रतियोगिताओं के परिणाम अभी आना शेष हैं।
विद्यालय के प्राचार्य श्री माम चन्द जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को खेलकूद तथा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों के लिए कैरम,लूडो साँप सीढ़ी तथा डॉजबॉल खेल आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here