भारी बारिश में लापता बुजुर्ग का अभी तक नहीं मिल सका सुराग

पौड़ी। महीना भर होने को है लेकिन दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम चुना महेड़ा से लापता बुजुर्ग का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। उसकी अब भी तलाश जारी है।
बता दें कि आठ अगस्त की रात क्षेत्र में हुई मूसलाधार वर्षा के दौरान ग्राम चुना महेड़ा में ग्रामीणों के घरों में मलबा व बरसाती पानी घुस गया था। इसी दौरान 90 वर्षीय रहमत अली लापता हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने उनकी तलाश की लेकिन, उनका पता नहीं चला।
उधर बारिश का दौर थमने के बाद भी अभी तक प्रत्येक क्षेत्र में कई सड़कों पर यातायात सुचारू नहीं हो पाया है। जनपद में आज भी लोक निर्माण विभाग की 18 और पीएमजीसीआई की 14 सड़कें बंद पड़ी है। नतीजा जिले में आज भी 200 से अधिक गांव सड़क से कटे हुए हैं। जिले में 13 पेयजल योजना की क्षतिग्रस्त है, जिस कारण आमजन को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here