देहरादून :पर्यावरण की सुख समृद्धि का परिचायक हरेला पर्व है जो आज राज्यभर में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इस अवसर पर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा सहस्त्रधारा हेलीपैड के नजदीक एमडीडीए सिटी पार्क में पौधरोपण किया तथा जनता से परिचितों को पुष्प गुच्छ की जगह पर पौधा भेंट करने को कहा तथा पानी के स्रोतों के पुनर्जीवन की दिशा में प्रयास करने का आग्रह भी किया।
इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि राज्य का लोकपर्व हरेला सम्पन्नता, हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण का पर्व है। प्रकृति संरक्षण हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है इसलिए पौधरोपण सिर्फ सरकारी कार्यक्रम तक सीमित नहीं रहे, इसे जन-जन का कार्यक्रम बनाने के लिए लोगों को प्रेरित एवं जागरूक करें।
बता दें इससे पहले मुख्यमंत्री धामी ने एस.डी.आर.एफ बटालियन, जौलीग्रांट में वृक्षारोपण किया और कहा था कि हरेला उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण लोकपर्व है, हमें व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर भी विशेष रूप से ध्यान देना होगा।
वहीं कोरोना संक्रमण के कारण से वैश्विक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति और अधिक जागरूकता बढ़ी है। कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखण्ड पुलिस ने मिशन हौसला के तहत कई जरूरतमंदों की सेवा करने का सराहनीय कार्य किया है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक पी.वी.के. प्रसाद, अपर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री अभिनव कुमार एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूदरहे ।