13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

सीएम धामी ने टनकपुर को दिया बड़ा तोहफा , 4275 लाख रूपये की लागत की योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला चम्पावत के टनकपुर में ₹4275.48 लाख रूपये लागत से बनने वाली 17 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम धामी ने कई योजनाओं की घोषणाएं भी की ।

आपको बता दें की टनकपुर क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत शहर के मरम्मत किए गए आंतरिक मार्गों, #COVID19 की रोकथाम हेतु उपजिला चिकित्सालय टनकपुर में 4 बेड के आईसीयू, इमरजेंसी वार्ड, ऑक्सीजन पाइप लाइन तथा फायर स्टेशन टनकपुर में आवासीय/अनावासीय भवनों के लोकार्पण के साथ -साथ चम्पावत में ईवीएम और वीवीपीएटी गोदाम, जीआईसी सुखिढांग, जीएसएस नीड़ और जीआईसी दियुरी में साइंस लैब, कंप्यूटर कक्ष, आर्ट एवं क्राफ्ट रूम व लाइब्रेरी का लोकार्पण किया।

वहीं इसके साथ ही जीएचएस पल्सों में साइंस लैब, कंप्यूटर कक्ष तथा क्लास रूम, पूर्णागिरि मेले में समस्त अवस्थापना सुविधा व रास्ते, शौचालय, साइनेज, जिला ऑडिटोरियम चम्पावत के अवशेष कार्य, अग्निशमन उपकरणों एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान टनकपुर एकेडमीक ब्लॉक का भी लोकार्पण किया।

सीएम धामी द्वारा सीलिंगटाक में स्थित टी- टूरिज्म हट की मरम्मत, व्यू प्वाइंट कैफेटेरिया टिकट हाउस तथा फेंसिंग कार्य, चम्पावत में ग्राम ख़िरद्वारी में 1 सोलर चलित लिफ्ट एवं भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान चम्पावत के भवन निर्माण का भी शिलान्यास किया गया।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बनबसा में गैस एजेंसी, ग्राम झालाकूड़ी में क्वेरेला नदी एवं ग्राम कोठौल, किचैल, घस्यारामण्डी बस्ती की सुरक्षा हेतु शारदा नदी के किनारे बाढ़ सुरक्षा निर्माण कार्य की घोषणा के साथ ही उचौलीगोट में शारदा नदी के तट पर स्नान घाट निर्माण के साथ विभिन्न सड़कों के निर्माण और पुनर्निर्माण कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है । साथ ही बनबसा में सिडकुल निर्माण और टनकपुर में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर को जल्द ही संचालित करने का भी एलन किया ।

वहीं इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि ग्राम प्रधानों का मानदेय ₹1500 से बढ़ाकर ₹3500 किया जाएगा। साथ ही ग्राम प्रधानों को ₹10,000 की आकस्मिक निधि व्यय करने की अनुमति दी जायेगी। 500 पंचायत घरों के निर्माण हेतु 20 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त की जाएगी।

इस अवसर पर लगभग 160 से अधिक जनसमस्याओं का पंजीकरण, जिनके निस्तारण करने को लेकर सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया हैं।

इस दौरान सांसद अजय टम्टा, विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी, आयुक्त कुमाऊ सुशील कुमार, आईजी कुमाऊ अजय रौतेला, जिलाधिकारी विनीत तोमर, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक समेत विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!