सीएम धामी ने की पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक कर , अधिकारियों को सब्सिडी बढ़ाने के दिये निर्देश

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम धामी ने अधिकारियों को पर्यटन से सम्बन्धित योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही तीन महीने की योजना का प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया । सीएम ने कहा कि प्रदेश में नये पर्यटक स्थलों के विकास के साथ -साथ ही पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाए तथा पर्यटकों की सुख सुविधाओं पर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाए।वहीं गेस्ट हाउस के साथ वेलनेस सेन्टर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक इनसे जुड़ सके।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर काली एवं शारदा आदि नदियों में भी राफ्टिंग और टिहरी झील में सी प्लेन योजना को जल्द ही धरातल पर उतारा जाए। साथ ही मसूरी एवं नैनीताल की ट्रैफिक व्यवस्था का कारगर हल ढूँढा जाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार करने के साथ ही पौराणिक महत्व के धार्मिक स्थलों एवं पुराने पर्यटन स्थलों का भी पर्यटन की नजर से विकास किया जाए। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने राजधानी देहरादून-मसूरी, ऋषिकेश-नीलकंठ आदि रोप-वे के साथ ही पाताल भुवनेश्वर तथा पूर्णागिरी रोप-वे निर्माण का भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा के नीम करोली में पार्किंग की व्यवस्था पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित करने के भी निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here