13.6 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

सीएम धामी ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी ,स्वयं भी साइकिल पर आए नज़र

उधम सिंह नगर : सीएम दौरे पर एक अनोखी तस्वीर सामने आई है जहां सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी साइकिल चलाते नज़र आये हैं जिसमे लोगो ने खूब लुफ्त उठाया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए साइकिल रैली को सीएम ने हरी झंडी दिखाई और उन्होंने खुद भी कुछ दूरी तक साइकिल की सवारी भी की ।आपको बता दें प्रदेश के सीएम धामी दो दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर पहुंचे हैं जहां पर सीएम कल जनपद मुख्यालय रुद्रपुर में रोड शो के साथ ही कार्यकर्ताओं से भेंट की थी तो वही आज सीएम धामी पंतनगर से खटीमा के लिए रवाना हुए सीएम धामी पन्तनगर स्थित नगला क्षेत्र में पहुचे। जहां पर नगला वाशियो द्वारा उनका पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया । इस दौरान सीएम ने क्षेत्र की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के पश्चात नगला वाशियो के घरों पर जो उजड़ने की तलवार लटकी है। सरकार द्वारा उसका समाधान निकाला जायेगा ।इस बीच मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि न्यायलय का सम्मान भी किया जाएगा। साथ ही लोगो को राहत भी प्रधान की जाएगी। इस सन्दर्भ में उनके द्वारा मुख्य सचिव को भी अवगत कराया गया है।

जिसके पश्चात सीएम का रोड शो आरम्भ हुआ। सीएम धामी का रोड शो शान्तिपुरी गेट, आनन्दपुर गेट, सहित विभिन्न जगहों पर लोगो द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान युवा मोर्चा ने सीएम की फिलिड के आगे बाइक रैली के माध्यम से चल कर उनका स्वागत किया गया। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शहीद देव बहादुर थापा के गांव में निर्मित स्मृति द्वार का लोकार्पण भी किया गया ।साथ ही उन्होंने शहीद के गांव में बने विद्यालय का नाम शहीद देव बहादुर के नाम से रखने की घोषणा भी की। जिसके बाद सीएम धामी नारायणपुर शहीद स्मारक पर पहुचे जहां पर उन्होंने शहीदों को श्रदांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। तत्पश्चात उनका काफिला लालपुर होते हुए टोल प्लाजा पुनः किच्छा शहर पहुचा जहां स्थानीय लोगो एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम का ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री धामी के स्वागत में स्थानीय उत्तराखण्ड की संस्कृति को दर्शाने वाला व पारम्परिक छोलीया नृत्य भी किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!