आज श्रवण मास के पवन पर्व पर सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास पर स्थित मंदिर में परिवार के साथ रुद्राभिषेक किया। तथा उत्तराखण्ड की समस्त जनता की सुख समृद्धि की कामना की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम आवास स्थित गौशाला में गौ माता को रोटी खिलाकर गौ माता का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें की उत्तराखण्ड में 16 जुलाई से संक्रान्ति की शुरुआत हो गयी है। शास्त्रों में सावन महीने के व्रतों का जिक्र मिलता है। कहा जाता है कि इस माह में भगवान शिव शीग्र ही प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही सोमवार के व्रत का फल शीघ्र प्राप्त हो जाता है। मान्यता है की सोमवार के दिन भगवान शिव को विधि पूर्वक अभिषेक करने से जीवन की सभी कष्ट एवं परेशानियां भी दूर होती हैं।