प्रदेश में बच्चों को निमोनिया से बचाव हेतु निशुल्क टीकाकारण किया जाएगा। रविवार को राजधानी देहरादून स्थित गांधी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम तीरथ सिंह रावत ने न्यूमोकोकल कॉजूगेट वैक्सीन टीकाकरण का शुभारंभ किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए गंभीर है और कई कदम उठाए जा रहे हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बच्चों को संक्रमण का खतरा है और बच्चों को इस महामारी से बचाने के लिए पहले ही अस्पतालों को चिकित्सीय सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग के साथ यूएनडीपी, जेएसआई एवं विश्वस्वास्थ्य संगठन सहयोग करोगा।सीएम ने बताया की यह चिंता का विषय है, कि निमोनिया से होने वाली 20 प्रतिशत मौते देश में होती हैं और निमोनिया बच्चों में मृत्यु का एक प्रमुख कारण भी है। सम्पूर्ण विश्व भर में निमोनिया के कारण होने वाली मृत्यु में से 20% भारत में होती है। भारत में 5 साल से कम आयु के शिशुओं में 15% मृत्यु निमोनिया केचलते होती है, जिसकी संख्या वर्ष 2015 में 53300 थी।
एक लाख से ज्यादा बच्चों को फायदा :प्रदेश में न्यूमोकोकल निमोनिया से बचाव के लिए निजी चिकित्सकों द्वारा यह वैक्सीन गत वर्षों से दी जा रही है। जबकि जिसके लिए बच्चों के माता-पिता को भारी कीमत चुकानी पड़ती है। लिहाजा अब भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश के 1, 83008 बच्चों को इस वैक्सीन की 03 डोज राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत निशुल्क दी जाएगी।जिससे की संक्रमण का भी खतरा नहीं रहेगा।