प्रदेश में कोरोना संक्रमण की इस बढ़ते हुए आंकड़ों को मध्य नजर सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने जनता को कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं आने वाली योजनाओं की जानकारी भी दी।सीएम ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है। इस महामारी से राज्य भी अछूता नहीं है। आप सभी जिस तरह से इस महामारी का डटकर मुकाबला कर रहे हैं, वह निश्चित ही कोरोना की जंग जीतने में हमारी मदद करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार भी कोविड-19 से लड़ने के लिए हमें भरपूर सहयोग कर रही है। गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से भी लगातार बातचीत हो रही है। सभी कोरोना के खिलाफ इस मुहिम में हमारा शत-प्रतिशत सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी कोरोना संक्रमण के उपचार एवं रोकथाम के लिए जरुरी दवाओं, उपकरणों तथा अन्य सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में पूरी ताकत के साथ काम कर रही है।वहीं अधिकारियों को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की मदद सुनिश्चित करने व नियमित रूप से सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का ध्यान देने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए एम्बुलेंस, ऑक्सीजन और दवाई जैसी जरूरतों को समय पर पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में 29 अप्रैल को 108 सेवा में 132 अतिरिक्त एम्बुलेंस वाहनों को प्रदेश के सभी 13 जनपदों में भेजा गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हमारी सरकार द्वारा टोल फ्री नंबर व व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। आप सीधे उन नंबरों पर संपर्क कर सकते है और चिकित्सकों से परामर्श ले सकते हैं। वहीं सरकारी और निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए उपकरणों अन्य आवश्यक दवाइयों, और ऑक्सीजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। राज्य सरकार ने 27 अप्रैल को अहमदाबाद से 7500 रेमडिसिविर इंजेक्शन मंगवाए थे और अभी 2 दिन पूर्व पुनः एक 2000 इंजेक्शन कि खेप प्रदेश को मिल चुकी है। जल्द ही इस महामारी से जीता जा सकता है।