सीएम तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी में 10909.25लाख की योजनाओं का लोकार्पण कर किया शिलान्यास

उत्तराखंड खबर डेस्क

हल्द्वानी। सीएम तीरथ सिंह रावत ने रविवार को सर्किट हाउस काठगोदाम में 10909.25लाख के 24 विकास कार्यों का लोकार्पण कर शिलान्यास किया जो कि वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ किया गया विकास कार्यों में 1139 . 46 लाख की 4 योजनाओं का लोकार्पण एवं 9769 . 79 लाख की 20 योजनाओं का शिलान्यास किया गया इसके उपरांत सर्किट हाउस सभागार में सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा बैठक में विकास कार्यों के साथ ही कोविड और आपदा की तैयारियों की भी समीक्षा की सीएम द्वारा निर्देश दिए गए की मानसून काल में आपदा से संवेदनशील इलाकों का नियमित भ्रमण करें कथा अमरूद सड़कों को न्यून समय में खोला जाए किसी भी प्रकार की आपदा आने पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य किए जाए सीएम तीरथ सिंह रावत ने कोविड कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोविड की तीसरी लहर के लिए सभी तैयारी अभी से कर ली जाए साथ ही निर्देश दिए कि वे चिकित्सालय में बच्चा वार्ड में सारी सुविधाएं सुनिश्चित करें तथा ऑक्सीजन वेंटिलेटर दवाइयां इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।

rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here