देश के कई इलाकों में दिन में तेज हवाएं चल रही हैं और मौसम साफ है लेकिन ठिठुरन बढ़ गई है। हालांकि देश के कई हिस्सों में एकबार फिर फरवरी की शुरुआत बारिश की बौछारों से होने की उम्मीदें हैं। मौसम विभाग की मानें तो मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में शीत लहर की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार की संभावना है। जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के इलाके में दिन में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं मध्य प्रदेश के 19 जिलों में अगले दो दिनों के दौरान कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के कई जिलों में भी शीतलहर का प्रकोप रहेगा। भीलवाड़ा, सीकर, अलवर और चित्तौड़गढ़ जिले में अनेक जगह शीतलहर का असर अगले 24 घंटे तक बना रहेगा।
मौसम विभाग ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की मानें तो दो और तीन फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। कश्मीर घाटी में चिल्लई कलां की अवधि 31 जनवरी को समाप्त हो रही है लेकिन मौमस विभाग का कहना है कि उसके बाद भी कई इलाकों में शीतलहर जारी रहेगी। इसके बाद 20 दिन का ‘चिल्लई खुर्द’ शुरू होगा।मौसम विभाग के मुताबिक तीन और चार तारीख को बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में छिटपुट ओलावृष्टि के साथ मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं चार और 05 फरवरी को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश के आसार हैं। वहीं फरवरी को जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कंधमाल, अंगुल, सुंदरगढ़, क्योंझर, देवगढ़, बौध और नवरंगपुर जिलों समेत ओडिशा के कई इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान व्यक्त किया है। यही नहीं 31 जनवरी से 02 फरवरी के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान बिहार के भी अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। यही नहीं अगले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तराई बेल्ट के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे की संभावना है। यही नहीं दो से चार फरवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।