21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

गजा पहुंचे कर्नल कोठियाल ने कि किया युवाओं से संवाद,कहा पुननिर्माण में अहम होगी युवाओं की भूमिका – आप

आप पार्टी के वरिष्ट नेता कर्नल अजय कोठियाल आज युवा संवाद के लिए गजा पहुंचे । नरेंद्रनगर के गजा पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। कर्नल कोठियाल से मिलने युवाओं समते मातृशक्ति बड़ी तादात में पहुंचे थे जिन्होंने बड़ी गर्मजोशी से कर्नल कोठियाल का स्वागत किया।

युवा संवाद कार्यक्रम में ,युवाओं से सीधा संवाद करते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि गजा पहुंचते ही ये अहसास हुआ कि लोग कैसे विषम परिस्थितियों में पहाडों में रहते हैं, यहां के लोगों को रोजमर्रा कई संघर्षों से गुजरना पडता है लेकिन उसके बावजूद पिछले 20 सालों से कोई भी सरकार पहाड़ के दुरस्त क्षेत्रों का विकास नहीं कर पाई।

उन्होंने कहा कि पहाडों में आज युवाओं के बीच रोजगार की सबसे बड़ी समस्या देखने को मिल रही है ,बेरोजगारी से हमारे प्रदेश के युवा लगातार जूझ रहे हैं। यह प्रदेश का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि, उत्तर प्रदेश से विभाजन होने के बाद इन 20 वर्षों में हमारे प्रदेश के युवाओं को बेरोजगारी समेत कई मूलभूत समस्याओं से आज भी जूझना पड़ रहा है । उन्होंने कहा,प्रदेश में इतने संसाधन होने के बावजूद भी रोजगार ना मिलना एक बहुत बड़ा दुर्भाग्य है ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन सरकारों ने युवाओं के रोजगार के लिए आज तक कोई कारगर सिस्टम नहीं बनाया। उन्होंने कहा,जब तक सरकारी सिस्टम को दुरुस्त नहीं किया जाएगा ,तब तक यही समस्या प्रदेश में बरकरार रहेगी, उन्होंने आगे कहा कि यूथ फाउंडेशन को शुरू करने का मकसद यही था कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार देना और यूथ फाउंडेशन ने अब तक 10000 से ज्यादा युवाओं को सेना में भर्ती करवाने का काम किया है जो आगे भी जारी रहेगा।

कर्नल ने कहा कि, आम आदमी पार्टी लगातार धरातल पर काम कर रही है, और शुरुआत उन्होंने 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रतिमाह देने की बात कही है ,जिसके लिए लोगों को गारंटी कार्ड भी मुहैया कराए जा रहे हैं। रोजगार योजनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी मंथन कर रही है और ऐसी योजनाएं लेकर आएगी जिससे प्रदेश में बेरोजगारी पर काबू पाकर युवाओं को रोजगार की तरफ ले जायेंगे।

उन्होंने स्वास्थ्य को लेकर कहा कि ,पहाड़ों में स्वास्थ्य के बहुत बुरे हाल हैं और जिस तरीके से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने स्वास्थ्य को लेकर एक सफल अभियान चलाया और रोल माॅडल स्थापित किया,उसी सफल अभियान को अब उत्तराखंड में भी लागू करने की जरूरत है ,जो आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही तुरंत लागू किया जाएगा।

इस दौरान युवाओं ने उनसे क्षेत्रीय मुद्दों पर कई सवाल पूछे,जिनमें दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है स्वास्थ्य सेवाओं के लिए ऋषिकेश या देहरादून जाना पड़ता है ,इस पर कर्नल कोठियाल ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी सरकार पूरी कोशिश करेगी कि उत्तराखंड के दुरस्त क्षेत्रों से लेकर पहाड़ के अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक विकास की योजना को पहुंचाएगी।

शिक्षा को महत्वपूर्ण मुद्दा बताते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा, आम आदमी पार्टी पूरी तरीके से शिक्षा का स्तर और पहाड़ों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा, दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत सुधर सकती है तो उत्तराखंड के स्कूलों की हालत क्यों नहीं सुधर सकती ,बस जरूरत है तो काम करने की और अगर हमारी सरकार यहां पर आती है तो स्कूली स्तर को जरूर सुधारा जाएगा।

युवा संवाद के दौरान कर्नल कोठियाल ने युवाओं से कहा ,नरेंद्र नगर और टिहरी में ऐसे संस्थान खोले जाएंगे जिससे यहां के छात्रों को पलायन ना करना पड़े और उनको जरूरी शिक्षा और अन्य ट्रेनिंग यही मिल सके । वहीं टिहरी झील को लेकर कर्नल कोठियाल ने कहा कि टिहरी झील के भविष्य में रोजगार से लेकर पर्यटन का रोड मैप आम आदमी पार्टी बना चुकी है जिससे यहां के स्थानीय लोगों को सरकारी नौकरी के अलावा रोजगार मिल सके और यहां पर ज्यादा से ज्यादा पर्यटक झील का मजा लेने आ सके जिसे बहुत जल्दी जनता के साथ साझा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की थी जिसमें तमाम उद्योगपतियों के लिए भू कानून में संशोधन किए थे लेकिन उन संशोधनों का प्रदेश को क्या फायदा हुआ, इसलिए भू कानून बनाने को लेकर बहुत ज्यादा मंथन करने की आवश्यकता है जो आम आदमी पार्टी सरकार बनते ही जरूर करेगी ।

इसके अलावा उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर युवाओं से संवाद किया और कहा कि ऐसा ही माहौल अगर आगे भी बरकरार रहे ,तो वह दिन दूर नहीं जब आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड का नव निर्माण का सपना पूरा हो पाएगा ,और यह तभी मुनासिब है जब सभी युवा आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!