26.2 C
Dehradun
Friday, October 18, 2024

दस दिवसीय प्रशिक्षण संपन्नए गाय के गोबर से पूजा से जुड़े प्रोडक्ट किये तैयार

रुद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग द्वारा विकास खण्ड ऊखीमठ,रुद्रप्रयाग के ग्रामसभा पठाली में एसबीआई आरसेटी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को दस दिवसीय होममेड अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत 4 अक्टूबर से हुई थी। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं को हर्बल अगरबत्ती धूप एवं देशी बद्री गाय के गोबर से धूप दीपक हवन टिक्कीए सम्भ्रानी कप गणेश भगवान की मूर्तियां तैयार करना सिखाया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर पवित्रा ने महिलाओं को घर में अगरबत्ती धूप तैयार करने की विधि बतायी। इसके साथ ही उन्हें गाय के गोबर से दीपकए गणेश भगवान की मूर्ति हवन टिक्की हवन स्टीकए सम्भ्रानी कप आदि का प्रैक्टीकल करवा कर प्रोडेक्ट तैयार करना सिखया गया।
वहीं आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र सिंह बर्त्वाल द्वारा माइक्रो लैबए उद्यमिता विकासए मूल्य संवर्धन मार्केट सर्वे बाजार प्रबन्धन कार्ययोजना तैयार करना एवं सरकारी क्षेत्र में चलने वाली स्वरोजगार परक योजनाओं की भी जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण में भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी रुद्रप्रयाग के निदेशक किशन रावत द्वारा महिलाओं को बैंकिंगए बीमा स्थानीय स्वरोजगार की जानकारी दी गयी। साथ ही उन्होंने बताया कि एनआरएलएम महिला समूहों को इस प्रकार के प्रशिक्षण से निश्चित ही बहुत फायदा मिलेगा तथा महिलाओं की आय में वृद्धि होगी क्योंकि उनके पास इसके लिए पर्याप्त मार्केट है तथा कच्चे माल जैसी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा उन्होंने कहा कि अधिकांश गांवों में लगभग सभी परिवरों के पास खुद की देशी बदरी गाय हैंए साथ ही क्षेत्र में लोकल पंयाए कुण्जाए सुमायाए गेंदाए गुलाबएतुलसी आदि फूल पत्तियां भी उपलब्ध हैं जिनका धूप बनाने में प्रयोग कर अच्छी आमदनी अर्जित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें रोजगार से जोड़ने का हरसम्भव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि धूपए अगरबत्तीए दीपक व हवन सामग्री घरों में रोज प्रयोग होती है। साथ ही जनपद में केदारनाथ धाम सहितए मद्धमहेश्वरएतुंगनाथएकालीमठए कोटेश्वरए कार्तिक स्वामी आदि कई धार्मिक पर्यटक स्थल हैं। जहां लाखों की संख्या में यात्री आते हैं। यात्रा का मुख्य पड़ाव होने से यहां व्यवसाय की अपार सम्भावनाएं बढ़ जाती हैं। धूप अगरबत्ती जैसे उत्पाद तैयार कर उनकी मार्केटिंग करने से महिलाओं की आय में अवश्य वृद्धि होगी। साथ ही स्वरोगार को बढ़ावा मिलेगा।
प्रक्षिक्षण के दौरान अग्रणी बैंक प्रबन्धक चतर सिंह द्वारा महिलाओं को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के बाद महिलाओं में खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रशिक्षण के दौरान सभी को कोटमा में महिला समूहों द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन केदारनाथ प्रसादए बुनाईए कताईए कपडा यूनिटए डेयरी यूनिट का भ्रमण कराया गया। समापन के अवसर पर मूल्यांकन टीम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों का मूल्यांकन किया गया जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थी सफल रहेए साथ ही संस्थान के निदेशक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाणण्पत्र वितरित कर भविष्य में सफल उद्यमी बनने के लिए शुभकामनाएं दीं तथा प्रशिक्षण समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर पवित्राए आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र सिंह बर्त्वालए एनआरएलएम ऊखीमठ ब्लॉक मिशन प्रबन्धक मनोज कोठारीए आरसेटी के संदीप पाण्डेय एक्षेत्रीय समन्वयक सतीश सतकारी सहित प्रशिक्षण ले रही संगठन की अध्यक्ष बबीताए महिला मंगल दल अध्यक्ष मीना देवीए हेमा देवीए गुड्डीए संध्या देवीए सोनमए हीनाए शिवानीए प्रभाए प्रियंकाए प्रर्मिलाए कल्पनाए सुमन देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!