यमकेश्‍वर के कांग्रेस प्रत्‍याशी शैलेंद्र रावत की छवि धूमिल का आरोप, अधिवक्‍ता ने पुलिस को दी तहरीर

कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र रावत के अधिवक्ता प्रकाश सिंह नेगी ने एक महिला के खिलाफ कोटद्वार पुलिस को तहरीर दी है।
पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत यमकेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र रावत के अधिवक्ता प्रकाश सिंह नेगी ने एक महिला के खिलाफ कोटद्वार पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि इस महिला ने प्रत्याशी पर आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो शेयर की है।

ऋषिकेश: पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत यमकेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र रावत के अधिवक्ता प्रकाश सिंह नेगी ने एक महिला के खिलाफ कोटद्वार पुलिस को तहरीर दी है। आरोप है कि इस महिला ने प्रत्याशी पर आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो शेयर की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने इसे विपक्ष की साजिश बताया है।

यमकेश्वर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र रावत को लेकर इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए एक महिला का वीडियो वायरल किया गया है। इस वीडियो में जब महिला कार के भीतर चेहरा छुपा कर बैठी है। इस पर तत्काल प्रत्याशी शैलेंद्र रावत ने जवाबी वीडियो जारी करते हुए इसे राजनीतिक षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि यह उनके चुनाव को प्रभावित करने के लिए राजनीतिक साजिश है। यदि आरोप लगाने वाली महिला सच है तो वह क्यों नहीं थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराती है। उन्होंने चुनाव को प्रभावित करने के लिए विपक्ष पर साजिश का आरोप लगाया। प्रत्याशी ने कहा कि यदि यह कथित महिला अथवा उसके पीछे खड़े विपक्ष के लोग आरोप साबित कर दें दो वह तत्काल राजनीति मैदान से हटने को भी तैयार हैं।कांग्रेस प्रत्याशी के अधिवक्ता प्रकाश सिंह नेगी में इस मामले में थानाध्यक्ष कोटद्वार को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि शैलेंद्र रावत कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं। फेसबुक पर एक महिला की आइडी से मतदान से ठीक पहले शैलेंद्र रावत को बदनाम करने के लिए पोस्ट और वीडियो शेयर किया गया है। अधिवक्ता के मुताबिक यह काम उन्हें बदनाम करने और चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया है। अधिवक्ता की ओर से पुलिस से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here