उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वाहन पर गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय कांग्रेस आपके द्वार कार्यक्रम का आज राजधानी देहरादून में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांवली गांव में शास्त्रीनगर मलिन बस्ती में पहुंच कर शुभारंभ किया जहां वे आज रात्रि अनुसूचित जाति के पार्टी कार्यकर्ता श्री अवधेश कथीरिया के आवास पर प्रवास करेंगे। श्री धस्माना शाम छह बजे शास्त्रीनगर पहुंचे जहां पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद व वार्ड पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। श्री धस्माना ने सर्वप्रथम बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा व संत रैदास की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया व तत्पश्चात पार्टी के वार्ड संयोजक अवधेश कथीरिया के आवास पहुंचे जहां घर वालों ने श्री धस्माना का जोरदार अभिनंदन किया। घर पर वार्ड के कार्यकर्ताओं के साथ श्री धस्माना ने बूथ स्तर पर पार्टी संगठन के बारे में चर्चा की। वार्ड अध्यक्ष श्री मनीष भदौरिया ने बताया कि वार्ड के सभी बूथों पर पंद्रह पंद्रह कार्यकर्ताओं की टीम का गठन किया गया है जो सक्रिय रूप से काम कर रहा है। पूर्व पार्षद श्री राजेश पुंडीर ने बताया कि हर बूथ पर कम से कम तीन तीन महिलाएं व पांच पांच युवा कार्यकर्ता नियुक्त किए गए हैं। शास्त्रीनगर बूथ के सभी 15 बूथ कार्यकर्ताओं से श्री धस्माना का परिचय करवाया गया। श्री धस्माना ने क्षेत्र की 21 वरिष्ठ महिला कार्यकर्ताओं को शाल उड़ा कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री धस्माना ने कहा कि गांधी जयंती को मनाने का मतलब ये नहीं है कि हम महात्मा की प्रतिमा या चित्र पर दो फूल डाल कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लें बल्कि हमें महात्मा गांधी के सिद्धांतों को स्वयं मानते हुए उनका प्रचार प्रसार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने महात्मा के शरीर की हत्या की वे लोग आज बापू के विचारों की हत्या करने की कोशिश में लगे हैं और हमको उनकी कोशिशों को न केवल नाकाम करना है बल्कि महात्मा के बताए सत्य व अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए देश की एकता व अखंडता को अक्षुण रखना है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि प्रदेश भर की सभी न्याय पंचायतों में आज शुरू किए गए तीन दिवसीय कार्यक्रमों के तहत राज्य की वर्तमान परिस्थितियों के बारे में चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले साड़े चार साल में भाजपा ने प्रदेश के विकास के पहियों को पटरी से उतार दिया है। उन्होंने कहा कि आज आम नागरिक की कमर महंगाई ने तोड़ डाली है व बेरोजगारी के मोर्चे पर भी यह सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। श्री धस्माना ने कहा कि कोविड काल की दोनों लहरों में जिस प्रकार से सरकार ने जनता को उनके हाल में छोड़ा उसके लिए जनता कभी भाजपा सरकार को माफ नहीं करेगी। उन्होंने विशेष रूप से रसोई गैस की कीमतों का जिक्र करते हुए कहा कि आज गरीब की रसोई का चूल्हा भाजपा ने बुझा दिया जो गैस का सिलेंडर कांग्रेस राज में चार सौ रुपये का था उसे आज एक हज़ार पहुंचाने का श्रेय भाजपा को जाता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर हर साल चार लाख रुपये की लूट केंद्र की भाजपा सरकार कर रही है। श्री धस्माना ने कहा कि अब उत्तराखंड की जनता 2022 में भाज पा सरकार की विदाई का मन बना चुकी है और कांग्रेस की वापसी का जनता इंतज़ार कर रही है। कार्यक्रम का कुशल संचालन सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश महासचिव श्री कुलदीप जखमोला ने किया।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अल्ताफ, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी यमुना कालौनी अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर,महिला ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती जया गुलानी, महिला नेत्री श्रीमती अनीता दास, श्रीमती बिमलेश,श्रीमती कमलेश, श्रीमति मेहमूदन,श्रीमती सुमन जखमोला,श्री मनीष भदौरिया,श्री शराफत अली,श्री वीरेंद्र , श्री गुलशेर, श्री संजय पासवान डॉक्टर दीपक बिष्ट सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।