शुक्रवार को राज्य कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवल किशोर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीएम पौड़ी से मुलाकात की और पौड़ी तहसील में तहसीलदार के के खाली हो चुके पद को भरने को लेकर मांग की। इस बीच पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवल किशोर ने कहा कि बीते 30 जून को पौड़ी तहसील के तहसीलदार रिटायर हो चुके है और अभी तक उनके स्थान खाली पड़े हुए स्थान नए तहसीलदार की नियुक्ति नही की गयी है। जिस के चलते जनता को अपने जरूरी प्रमाणपत्र बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि कई जरूरी दस्तावेज जो बिना तहसीलदार की संस्तुति के नहीं बनते उसमें जातीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,व पर्वतीय प्रमाण पत्र व अन्य कागजात आते है वे अभी नहीं बन पा रहे हैँ। उन्होंने डीएम से शासन से संवाद स्थापित कर शीग्र ही नए तहसीलदार की नियुक्ति करने की मांग की। वहीं, डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि पौड़ी तहसील में तहसीलदार की नियुक्ति कर ली गई है। इस मौके पर जिला सचिव कांग्रेस संजय नेगी, सतीश चंद्र, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।