12.8 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

कांग्रेसियों ने पौड़ी डीएम से मुलाकात कर जल्द ही तहसीलदार के खाली पद को भरने की मांग की

शुक्रवार को राज्य कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवल किशोर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीएम पौड़ी से मुलाकात की और पौड़ी तहसील में तहसीलदार के के खाली हो चुके पद को भरने को लेकर मांग की। इस बीच पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवल किशोर ने कहा कि बीते 30 जून को पौड़ी तहसील के तहसीलदार रिटायर हो चुके है और अभी तक उनके स्थान खाली पड़े हुए स्थान नए तहसीलदार की नियुक्ति नही की गयी है। जिस के चलते जनता को अपने जरूरी प्रमाणपत्र बनाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि कई जरूरी दस्तावेज जो बिना तहसीलदार की संस्तुति के नहीं बनते उसमें जातीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,व पर्वतीय प्रमाण पत्र व अन्य कागजात आते है वे अभी नहीं बन पा रहे हैँ। उन्होंने डीएम से शासन से संवाद स्थापित कर शीग्र ही नए तहसीलदार की नियुक्ति करने की मांग की। वहीं, डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि पौड़ी तहसील में तहसीलदार की नियुक्ति कर ली गई है। इस मौके पर जिला सचिव कांग्रेस संजय नेगी, सतीश चंद्र, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!