उत्तराखंड में कोरोना: पिछले 24 घंटे में मिले 2813 नए संक्रमित, सात मरीजों की हुई मौत

कोटद्वार नगर और आसपास के पर्वतीय क्षेत्र में 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2813 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सात कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। दूसरी ओर, शुक्रवार को 3042 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सामने आए 2813 नए मामलों में अल्मोड़ा में 170, बागेश्वर में 87, चमोली में 67, चंपावत में
74, देहरादून में 978, हरिद्वार में 422, नैनीताल में 257, पौड़ी में 203, पिथौरागढ़ में 96, रुद्रप्रयाग में 113, टिहरी में 49, ऊधमसिंह नगर में 194 और उत्तरकाशी में 103 मामले शामिल हैं। प्रदेश में अब 30927 एक्टिव कोरोना केस हैं, जिनमें सर्वाधिक 14760 केस देहरादून जिले के हैं।कोटद्वार और आसपास के पर्वतीय क्षेत्र में 28 लोग कोरोना संक्रमित
कोटद्वार नगर और आसपास के पर्वतीय क्षेत्र में 28 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सिद्धबली मार्ग क्षेत्र में एक महिला, कालाबड़ क्षेत्र में एक युवक, एक महिला, एक किशोर, पदमपुर सुखरो में एक व्यक्ति, मनोहर नगर क्षेत्र में एक वृद्ध व एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कुंभीचौड़ क्षेत्र में एक वृद्ध व एक महिला, सिगड्डी व हल्दूखाता क्षेत्र में एक-एक महिला, सिमलचौड़ क्षेत्र में एक महिला व एक युवक, गिंवाईस्रोत क्षेत्र में एक युवक, देवी रोड क्षेत्र में एक वृद्ध, एक वृद्धा, एक बच्चा व एक युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टीआरएच कौड़िया में एक व्यक्ति और दुगड्डा में एक युवक व एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

द्वारीखाल ब्लाक में एक, एकेश्वर और जयहरीखाल ब्लाक में चार-चार लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। दुगड्डा के चिकित्साधिकारी और कोरोना नोडल अधिकारी डा. मनोज कुमार और डा. राकेश सारंग ने बताया कि शुक्रवार को शाम चार बजे तक 360 लोगों के टेस्ट किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here