SDRF उत्तराखण्ड पुलिस के वाहिनी परिसर में पुलिस कर्मियों के हुए कोरोना रैपिड एंटीजन टेस्ट

श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जनपद प्रभारियों एवं शाखा/इकाई प्रभारियों को उनके अधिनस्थ नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराये जाने हेतु निर्देशित किया है, जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके।साथ ही अन्य कार्मिकों/परिजनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लगाया जा सके!

उक्त आदेश के अनुपालन में आज दिनाँक 29 नवम्बर 2021 को एसडीआरएफ उत्तराखण्ड पुलिस,जॉलीग्रांट ,देहरादून में वाहिनी में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया।

शाम तक हुए कुल 134 कर्मियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाये गए। वही पोस्ट ढालवाला में भी 07 कर्मियों के टेस्ट हुए। कुल 141 अधिकारी/कर्मचारियों के रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोई भी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव नही आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here