पौड़ी गढ़वाल -प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप तेज होता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का ग्राफ बढ़ने से यह एक चिंता का विषय बना हुआ है।एक ऐसा है मामला पौड़ी जनपद के पोखड़ा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले मंझगांव से आया है। जहाँ 32 लोगों की कोरोनाकी जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से गांव को कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है।
बता दे की चौबट्टाखाल के उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि 12 मई को 97 ग्रामीणों का कोरोना जाँच के सैंपल लिये गये थे , जिसमें से 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसके पश्चात मंझगांव को कन्टेंमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया गया।साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है और उन्हें मेडिकल किट भी उपलब्ध करवा दी गई है।