अपराध :पैदल चलते युवक से रूपये लेकर भाग रहे शातिर चोर को लोगों ने धर दबोचा, फिर हुआ कुछ ऐसा

उधम सिंह नगर  : उत्तराखंड में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है इन पर कई प्रकार से अंकुश लगाए जा रहे हैं लेकिन यह घटनाएं हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रही है तो वही प्रदेश के उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा से चोरी का एक मामला सामने आ रहा है ।जहां चोरों ने बड़ी सफाई से पैसे चोरी कर भागने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों ने चोरों को पकड़ लिया ।वही प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम सतीश कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी ग्राम महाराजपुर किच्छा हल्द्वानी रोड पर स्थित मैजिक स्टैंड से रोडवेज की तरफ पैदल चल रहा था,।कि जहां वह नैनीताल बैंक गली के समीप पहुंचा ही था, की अचानक तभी एक साइकिल सवार ने उसे टक्कर मार दी जब तक सतीश कुमार कुछ समझ पाता तब तक साइकिल सवार के साथ दो अन्य लोगों ने उस पर झपटा मारकर उसके पास से ₹6250  रूपये लेकर भाग निकले यह चोरी होते देख जब सतीश नेशोर मचाया तो वहां पर मौजूद लोगों ने तोड़ कर दो लोगों को धर दबोच लिया जबकि एक आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। लोगों द्वारा दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के रहने वाले हैं। इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक थाना क्षेत्र में 3 दिनसे ज्यादा नहीं ठहरते 3 दिन में घटनाओं को अंजाम देकर यह दूसरे थाना क्षेत्र में चले जाते हैं तो वहीं पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम आमिलपुत्र जाबिर निवासी कठघर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश और गुड्डू पुत्र जाकिर निवासी ख्वाजा नगर डिमरी रोड कोहिनूर थाना मझोला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश है।बरहाल पुलिस ने तीनों ईओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मंगलवार को पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here