प्रदेश में हो रही लगातर नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने हेतु प्रदेश पुलिस द्वारा निरंतर कई अभियान चलाये जा रहे है। लेकिन नशा तस्करों का कारोबार खूब फलफूल रहा है। उत्तराखंड पुलिस ने अबतक कई नशे के कारोबार करने वालों को गिरफ्तार कर लिया। तो वहीं ऋषिकेश पुलिस ने 10 किलो 310 ग्राम गांजे के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया । जिन पर पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक पुलिस की टीम ने सोमवार को चेकिंग के दौरान डिग्री कॉलेज हरिद्वार रोड के समीप चेकिंग के दौरान एक महिला और पुरुष को रोका और पुलिस को उनके पास से गांजे की खेप मिली । वहीं आरोपियों की उनकी पहचान रविना भटनागर पत्नी राजू भटनागर, निवासी नंदूफार्म, अभिषेक पुत्र मनोज उर्फ राजू निवासी वाल्मीकि नगर रेलवे स्टेशन के पास ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस की हिरासत में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह गांजा बिहार से खरीदकर ऋषिकेश में लाते है और उसके बाद छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचते हैं। जिससे उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है। वहीं कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि आरोपी रवीना के खिलाफ एनडीपीएस एवं आबकारी अधिनियम के तहत कोतवाली में 6 मुक़दमे दर्ज हैं। साथ ही उन्होंने बताया की दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।