डाबर इंडिया लिमिटेड का सफल हो रहा, वैस्ट मैनेजमैन्ट अभियान

उत्तराखंड :देहरादून डाबर इँन्डिया लिमिटेड वैस्ट मैनेजमैन्ट प्लाँन्ट द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में डाबर इँन्डिया के एक्ज्क्यूटिव डायरेक्टर शाहरूख ए खान ने कहा उनकी कंपनी ने 100 प्रतिशत प्लास्टिक वेस्ट को रिसायकिल किया है।डाबर इंडिया वित्तीय वर्ष 2021 -22 के दौरान देशभर से लगभग 27000 मीट्रिक टन प्लास्टिक कचरा इकट्टा कर इसे प्रोसेस और रिसायकल किया है।

अपने प्रयासों से कंपनी छोटे नगरों एवँ गाँवों के स्कूली बच्चों के साथ भी काम कर रही है।डाबर इंडिया 2018 से केन्द्रीय प्रदूषण नियन्त्रण वोर्ड के साथ में पँजीकृत कंपनी ।कंपनी प्लास्टिक बैग के बजाय कॉटन वैग्स के इस्तेमाल को बढावा देने के लिए कंपनी समुदायों में कॉटन बैग वितरण करेगी।कंपनी पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।पत्रकार वार्ता में दिनेश,तुषार पटनायक,और नितिन मिश्रा ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here