टोंस नदी का जलस्तर बढ़ने से देहरादून स्थित गुच्चू पानी पर्यटक स्थल पर11 पर्यटक फंस गए। जिनमें तीन बच्चे भी शामिल थे। पुलिस, फायर विभाग और एसडीआरएफ की टीमों द्वारा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया । फिलहाल पुलिस ने बरसात के सीजन में लोगों से यहां न आने की अपील की है।
वहीं इंस्पेक्टर कैंट शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार शाम को कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ पर्यटक गुच्चू पानी में फंस गए हैं। शुरुआती सूचना पर पुलिस सभी उपकरणों को लेकर मौके पर पहुंची। वहां पहुंच कर पता चला कि तीन बच्चों समेत 11 पर्यटक पार्टी करने टोंस नदी के दूसरी ओर गए हुए हैं। इस दौरान मसूरी में भारी बारिश होने के कारण अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिसके चलते ये लोग उस पार ही फंस गए।
कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ को भी बुलाया गया। एक घंटे तक संयुक्त रूप से राहत एवं बचाव अभियान चलाकर सभी को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। पर्यटकों में वियान (11), शिवांश (8), प्रिया (6), प्रेम सिंह (34), विद्या देवी (32), राहुल (28), आशीष (24) निवासी बनियावाला, वसंत विहार, ऊषा रावत, आशीष कुमार, राजेश सिंह, प्रदीप रावत निवासी कैनाल रोड देहरादून शामिल रहे ।बारिश से शनिवार को रिस्पना नदी का जलस्तर बढ़ने पर डीएम डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा चूना भट्टा के पास रिस्पना नदी के तटीय क्षेत्र का निरीक्षण किया गया । जल स्तर बढ़ने से कोई क्षति नहीं हुई है। डीएम ने आपदा प्रबंधन समेत आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।