देहरादून: धड़धड़ाती ट्रेन आई और युवक की मौत कान में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर वॉक,

हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान मजर निवासी मच्छी बाजार नजीबाबाद बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। युवक वर्तमान में भगत सिंह कालोनी रायपुर में रह रहा था। बुधवार को नेहरू कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली कि अजबपुर क्षेत्र में रेलवे पटरी पर चल रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है। आगे पढ़िए घटना अजबपुर क्षेत्र की है। जहां कान में ईयरफोन लगाकर पटरी पर चल रहा एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा है। परिजनों के आंसू नहीं थम रहे।सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है तो रेलवे पटरी पर युवक घायल अवस्था में पड़ा मिला, उसकी हालत गंभीर थी। चारों तरफ खून ही खून बिखरा हुआ था। पूछताछ में पता चला कि युवक ने ईयरफोन लगाया हुआ था और पटरी पर चल रहा था। इसी बीच ट्रेन आ गई और वह उसकी चपेट में गया। एंबुलेंस से उसे कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में जान गंवाने वाला मजर भवन निर्माण में शटरिंग का काम करता था और अपने किसी परिचित के साथ अजबपुर में आया था। बहरहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here