2 /अक्टूबर/2021:आज दो अक्टूबर को राष्टपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष में सेवा_सप्ताह / एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत वार्ड38पंडितवाडी़ पार्षद रमेशचंद्र काला द्वारा प्रातः एम डी पब्लिक स्कूल व पंडितवाड़ी रांघड वाला के समीप प्राचीन शिव मंदिर में सफाई अभियान रखा गया !
जिसमें मंडल महामंत्री संतोष कोठियाल , हर्ष यादव , चेतन शर्मा , दीपक नौटियाल , अभिषेक काला , रणवीर सिंह तोमर , उदय वीर मलिक , सेन सिंह चौहान , बीएस चौहान , अंजुल उपाध्याय वीरेंद्र आर्य , एवं नगर निगम पर्यावरण मित्रों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया!