देहरादून:रमा प्रसाद घिल्डियाल पहाड़ी फाउंडेशन द्वारा मालदेवता में चलाया सफाई अभियान

रमा प्रसाद घिल्डियाल पहाड़ी फाउंडेशन द्वारा  मालदेवता में सफाई अभियान चलाया गया। सफाई के बाद पौधारोपण भी किया गया।

फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर मनोज कुंवर का कहना हैं के वैसे फाउंडेशन साफ़ सफ़ाई का काम काफी समय से कर रही हैं लेकिन इस साल गांधी जयंती के अवसर पर यह दृढ़ निश्चय किया गया के अब से हर सप्ताह देहरादून के किसी ना किसी हिस्से को साफ किया जाएगा।

फाउंडेशन के बाकी दो कोऑर्डिनेटर दीपक सजवान और विनित कुमार का मानना है के हमें किसी और से उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, देहरादून हमारा है तो हम लोग को स्वयं ही कुछ करना चाहिए ना की किसी और किसी का इंतजार ना करें। हम लोग यह भी चाहते हैं के इस स्वच्छता आभियान में हमारे साथ ज़्यादा से ज़्यादा लोग जुड़े।


इस आभियान में फाउंडेशन के बाकी कार्यकर्ता शैलेंद्र परमार, सचिन डोभाल, सचिन कोली, प्रणव, मयंक, गोपाल बिजलवान, स्वाति, अनुजा, मनीषा परमार, तनुजा बड़ेला, इशिता आदि लोग उपस्थित रहे और सराहनीय साथ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here