देहरादून:CM धामी ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवार्ड मिलने पर दी बधाई

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवार्ड मिलने पर उन्हें बधाई दी। तथा साथ ही सीएम धामी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री सिंह धामी ने कहा कि बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल को मिला यह सम्मान उत्तराखंड राज्य का भी सम्मान है। इससे युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।


बता दें, अबू धाबी में यस आइलैंड में 2 जून से 5 जून तक आईफा के 22वें संस्करण का आयोजन किया गया। इसमें आईफा अवॉर्ड में शिरकत करने के लिए कई बॉलीवुड स्टार पहुंच थे । वहीं फिल्म अभिनेता सलमान खान ने आईफा अवार्ड शो को होस्ट किया, जिसमें बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड इस बार उत्तराखण्ड के जुबिन नौटियाल को फिल्म शेरशाह के गाने राता लंबिया के लिए मिला है। जिसकी जानकारी जुबिन नौटियाल ने खुद अपने फेसबुक पेज के जरिए दी। जुबिन ने अपने फैंस को उन पर प्यार जताने के लिए शुक्रिया अदा किया है। साथ ही उन्होंने आईफा अवार्ड को अपने पेरेंट्स को डेडिकेट किया। सिंगर जुबिन नौटियाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेम चंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सांसद नरेश बसंल, जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here