देहरादून।राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र के इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर पढ़ाने वाले एक कंप्यूटर टीचर ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी । शिक्षक हिमांशु पांडे 28 वर्षीय मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद का रहने वाला था।
रायपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की दो नाली नथुआवाला के निकट से एक पोइजन केस आया है, जिसको मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद तत्काल पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम हेतु कोरनेशन हॉस्पिटल भेजा गया। वहीं मृतक के परिजनों के पहुंचने पर ही मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम किया गया।
वहीं पुलिस ने बताया कि मृतक दो नाली पर को कोयस्टी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ऑपोजिट रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट में पढ़ाने का काम कर रहा था। वह जय प्रकाश उनियाल निवासी दोनाली नथुआवाला देहरादून के यहां किराए के कमरे में अकेला एक माह से रह रहा था, इससे पहले मृतक आईटी पार्क में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था।
वहीं मृतक द्वारा आज कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के मालिक का फोन नहीं उठाया गया जिस पर कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के मालिक अंकित उनियाल द्वारा मृतक के कमरे पर जाकर पता किया। साथ ही खिड़की से जाकर देखा तो मृतक अचेत अवस्था में था जिस पर कंप्यूटर संचालक के मालिक द्वारा मृतक के मकान मालिक एवं मृतक के परिजन एवं अन्य को सूचित कर दरवाजा तोड़ कर खोला गया।
तो वहीं पुलिस के मुताबिक मृतक अचेत अवस्था में था,और जिस पर अंकित उनियाल ने 108 सेवा को मौके पर बुलाया और 108 सेवा के माध्यम से मृतक को सीएससी रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने हिमांशु पांडे को मृत घोषित कर दिया । सम्भवतः मृतक की मृत्यु कोई विशैले पदार्थ को खाने से हुयी है। ………
मृतक व्यक्ति का नाम और पता.
हिमांशु पांडे S/O गोकुल चंद पांडे 366/13 सोली खंड मंडी हिमाचल प्रदेश मूल निवासी अल्मोड़ा उत्तराखंड हाल निवासी दोनाली नथुआवाला थाना रायपुर उम्र 28 वर्ष