34.9 C
Dehradun
Saturday, April 19, 2025
Google search engine

देहरादून :गढ़वाली डांस ट्रूप ने गणेश वंदना से की कार्यक्रम की शुरुआत

सैटरडे नाईट को धरोहर में अलग ही रंग देखने को मिले। यहाँ पंजाबी पॉप बैंड शुभ सहोता लाइव ने ऐसा माहौल बनाया कि हर कोई झूम उठा। वहीं आर्ट ऑफ मोशन गढ़वाली डांस ग्रुप ने भी सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
शनिवार को रेंजर्स ग्राउंड में धरोहर संस्कृति एवं कला का उत्सव कार्यक्रम में अलग ही रंग बिखरे दिखे। ये सैटरडे खास कर के युवाओं के नाम रहा। पंजाबी पॉप बैंड शुभ सहोता लाइव और मुम्बई से आये देवरथ शर्मा ने मिलकर दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत इन्होंने गुरदासमान के गाने की बनूं दुनिया दा गाने से की।

इसके बाद शुभ सहोता ने अपनी कंपोजिशन मेरा माही-मेरा माही गाया। इसके साथ ही पंजाबी फोक, पंजाबी मेश-अप सहित यूथ को एंटरटेन करने के लिए एक से एक परफॉर्मेंस इस ग्रुप की ओर से दी गयी। शुभ के साथ शिवम, देवाशीष पांडेय, यश, ज्ञानदीप ठाकुर, हर्ष चौहान, अमन पंवार ने संगत दी। इसके पहले आर्ट ऑफ मोशन गढ़वाली डांस ग्रुप को लीड करते हुए तृप्ता कुकरेती की टीम की ओर से गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत कराई गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि धरोहर की ओर से वाकई में हमारी स्थानीय परम्परा को धरोहर के रूप में संजोने का काम किया जा रहा है।

बतौर विशिष्ट अथिति पहुंची आरजे देवांगना ने कहा कि जिस तरह से यूथ ने यहां एकजुटता के साथ इतनी अच्छी परफॉर्मेंस दी है। वो वाकई में बहुत ऊर्जा देने वाला था। आयोजक सुनील वर्मा और हिमांशु दरमोडा ने कहा कि कोरोना के बाद कला जगत को पुनः जीवित करने के एक प्रयास का नाम है धरोहर। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से ये उत्सव इतने बेहतर तरीके से हो पा रहा है। इस मौके पर समाजसेवी फिरोज, अखिलेश लिंगवाल आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!