देहरादून :जनता और उपासना एक्सप्रेस दोबारा उतरेगी पटरी पर , कब से शुरू होगा संचालन पढ़िए पूरी —–

लगगभग दो माह के बड़े अंतराल के बाद बंद ट्रेनों का संचालन शुरू होने जा रहा है। ख़राब मौसम और कोहरे की वजह से ट्रेनों का संचालन बंद था। आपको बता दे की मार्च महीने से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। जनता और उपासना एक्सप्रेस दो मार्च से चलेंगी। वहीं यदि उज्जैनी एक्सप्रेस की बात की जाय तो ये 29 मार्च से पटरी पर दौड़ेगी । वहीं ट्रेनों का संचालन शुरू होने से रेल यात्रियों को आवाजाही करने में सुविधा होगी। उन्हें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो वहीं रेलवे स्टेशन अधीक्षक शशांक शर्मा ने बताया कि जनता एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च तक रद है। उपासना एक्सप्रेस 21 दिसंबर से एक मार्च रद है।दोनों ट्रेनों का संचालन दो मार्च से आरम्भ हो जायेगा । उन्होंने बताया की उज्जैन एक्सप्रेस 21 दिसंबर से 23 फरवरी तक रद है। यह ट्रेन हफ्ते में मंगलवार और बुधवार को चलती है।तथा ट्रेन का संचालन 29 मार्च से शुरू होगा। सभी ट्रेनें कोहरे के कारण रद थीं। ट्रेनों का संचालन बंद रहने से यात्रियों को परेशानी हो रही थी। उनको हरिद्वार या दिल्ली से ट्रेनें मिल पा रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here