देहरादून में 9 फरवरी को हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेश भर से युवाओं के आक्रोश की तस्वीरें सामने आ रही है| हल्द्वानी में सुबह युवाओं ने सबसे पहले गीता पाठ से आंदोलन से शुरुआत की तो वहीं राजधानी देहरादून में युवा जिला अधिकारी के कार्यालय पहुंचे|
युवाओं के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी उनसे बात करने के लिए पहुंची| काफी देर तक युवाओं से बात करने और समझाने के बाद भी डीएम सोनिका को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी|
इतना ही नहीं युवाओं ने कलेक्टर ऑफिस के बहार बैठ कर भी सर्कार के खिलाफ नारेबाजी की| उधर उत्तरकाशी में प्रदर्शनकारियों ने बाजार बंद कराया| हंगामे को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है| जगह जगह भरी पुलिस बल तैनात किया गया है|
युवाओं के आक्रोश और आंदोलन को देखते हुए सरकार ने परेड ग्राउंड के 300 किलोमीटर में धरा 144 लगा दी है|