20.9 C
Dehradun
Sunday, April 20, 2025
Google search engine

देहरादून:विधायक हरवंश कपूर बोले ,डबल इंजन के दम से तेजी से धरातल पर उत्तरी है योजनाएं

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कैंट विधानसभा के वरिष्ठ विधायक एवम भाजपा के वरिष्ठ नेता हरबंस कपूर ने मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा कि वे 1989 से निरंतर निर्वाचित हुए हैं और उत्तर प्रदेश तथा उत्तराखंड राज्य में अनेकों दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। उन्होंने बताया की हम गर्व एवं संतुष्टि के साथ कह सकते हैं ,कि पूर्व के 5 सालों में जितनी भी योजनाएं धरातल पर उतरी है, जितना विकास कार्य उत्तराखंड राज्य में हुआ है। पहले कभी नहीं हुआ, क्योंकि इससे पहले केंद्र तथा प्रदेश में विपक्षी दलों की सरकार होने की वजह ज्यादा समय एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में गुजर जाता था। यह डबल इंजन का ही दम है कि पूर्व के 5 वर्षों में प्रदेश को भारत सरकार से विकास योजनाओं हेतु लगभग एक लाख करोड़ रुपए की स्वीकृत प्राप्त हुए हैं, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर जितना अब विकसित हुआ है पूर्व में नहीं हो पाया। चाहे वो चार धाम यात्रा के लिए 12000 करोड रुपए की स्वीकृति की बात हो या फिर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल मार्ग के लिए 42 हजार करोड़ की स्वीकृति, दिल्ली से देहरादून इकनोमिक कॉरिडोर की प्रगति हो या फिर हर घर में जल एवं बिजली कनेक्शन पहुंचाने की बात हो। वन रैंक वन पेंशन हो या उत्तराखंड के गांव को विद्युत एवं पेयजल से जोड़ने का काम हो पिछले 5 सालों में इन सभी योजनाओं में रिकॉर्ड कार्य हुआ है।

विधायक हरवंश कपूर ने कहा कि पहले के 5 सालों में 200 किलोमीटर सड़क मार्ग उत्तराखंड राज्य में बना था जबकि विगत 5 वर्षों में ढाई हजार किलोमीटर सड़कें बन चुकी हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।तथा साथ ही हरबंस कपूर ने कहा कि हमें एक कठोर निर्णय लेने की इच्छाशक्ति रखने वाले अभिभावक प्रधानमंत्री मिला है, कहा की उत्तराखंड से पीएम मोदी को विशेष लगाव है, कोरोना संक्रमण के दौरान जिस प्रकार से उन्होंने देश में इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करने तथा वैक्सीन उपलब्ध कराने का कार्य किया है ।वह इतिहास में दर्ज किया जाएगा।

ये ही भी विधायक हरवंश कपूर ने अपनी कैंट विधानसभा के बारे में कहा कि हमारे यहां 90 सड़क पक्की हो चुकी हैं । साथ ही 90 घरों को सीवर से जोड़ा जा चुका हैं। हमारी विधानसभा में 24 घंटे बिजली एवं प्रतिदिन कम से कम 8 घंटे पेयजलापूर्ति उपलब्ध है।उन्होंने कहा की मैं कह सकता हूं कि हमारी विधान सभा ने आदर्श स्थापित किया है ।नागरिकों के लिये सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles

error: Content is protected !!