देहरादून :नेशनल हैंण्डलूम मेले 5 जून को होगा समाप्त , एक दिन के लिए सभी स्टॉलों पर बंपर छूट

देहरादून के रेस कोर्स प्ले ग्राउंड में नेशनल हैंडलूम मेले का रविवार 5 जून 2022 को आखिरी दिन होने के कारण, मेले में बम्पर छूट दी गई है ।वही बसंती रावत ने बताया कि भारती ग्रामो संस्थान उत्तराखंड के ऋषिकेश की संस्थान से है ,वे भी अपने भीमल की चप्पल, टेबलमैट, पोस्टर, बैग, आदि पर भारी छुट दे रहे हैं और यहां तक कि हस्तशिल्प उत्पादों पर भी भारी छूट मिल रही है। कर्नाटक के रेशम निर्माण पर भी साड़ियों की सभी किस्मों पर 30% छूट मिल रही है। तो वही मेले में लगातार कवरेज देने का कार्य उत्तराखंड खबर द्वारा किया जा रहा है साथ ही राजेंद्र एंड सावित्री सिक्योरिटी सर्विस द्वारा मेले में बेहतरीन कार्य हेतु सिक्योरिटी गार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं ।

टीएससीओ हथकरघा भी अपने उत्पादों पर भारी छूट दे रहे हैं।इस ऑफ़र को जाने न दें,आएं और अपने पसंदीदा उत्पादों को भारी छूट के साथ खरीद कर ले जाये I

उत्तराखंड खादी एवं ग्रामोद्योग में सिंगल और डबल बेडशीट, साड़ी, तौलिया, स्टोल, टीशर्ट, अगरबत्ती, कुर्ती, साबुन, आदि उपलब्ध हैI सभी खादी के उत्पाद 100% खादी के बने हैं और अगरबत्ती और साबुन 100% प्राकृतिक रूप से बनाए गए  हैं।तो आप भी इस मेले में आइए और इस बंपर ऑफर का जमकर लुक उठाईये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here